लखनऊ। सूबे के मेरठ जनपद में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया है। जहां मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से पहले तेज धमाका भी हुआ। जिस समय हादसा हुआ, उस समय 18 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें: कस्तूरबा में निरीक्षण को पहुंचे डीसी, एक शिक्षिका को छोड़ पूरा स्टाफ ही गायब
घटना के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। आग कैसे लगी, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।
ये भी पढ़ें: बगैर मान्यता चल रहे तीन स्कूलों पर एफआईआर, स्कूल संचालकों में हड़कंप
पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा मवाना में स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। मुख्य दमकल अधिकारी का कहना है प्रथम दृष्टया आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। जिसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।