भदोही। जनपद के औराई कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने नशे में धुत होकर पत्नी और बच्चों को बुरी तरह पीट रहा था। बीच बचाव करने आई मां को उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। कुछ ही देर बाद युवक ने भी जहर खा लिया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मां ने दम तोड़ दिया। वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: सीडीओ का निर्देश, निष्ठा माड्यूल में भाग न लेने वाले 37 शिक्षकों का रोकें वेतन
औराई क्षेत्र में मुक्तापुर गांव निवासी महादेव सोनकर मंगलवार को पत्नी और बच्चे को किसी बात को लेकर पीट रहे थे। इस बीच बचाव करने आई उसकी मां राजकुमारी को उसने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। राजकुमारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ उसने भी जहर खा लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।